कार्पोरेट कप में नेटलिंक की रोमांचक जीत

कार्पोरेट कप (corporate cup) में नेटलिंक (Netlink) की रोमांचक जीत

रिलायंस ट्रॉफी कार्पोरेट कप : बीएसएस को चार रनों से हराया
भोपाल। नेटलिंक ने बीएसएस को चार रनों से हराकर रिलायंस ट्रॉफी कार्पोरेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक जीत दर्ज की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर गुरुवार को नेटलिंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। इसमें सुजीत ने 52, साबिर ने 28 और आशीष ने 22 रन बनाए। बीएसएस की ओर से योगेंद्र ने चार विकेट लिए। जबकि शेखर दीक्षित और विपिन ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में बीएसएस निर्धारित 16 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बना पाई। उसकी ओर से विपिन ने 60 और सुनील ने 50 रनों की पारी खेली। शुभम ने तीन विकेट लिए। जबकि दानिश और सुजीत ने एक-एक विकेट लिए। सुजीत मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Published by prajapati

Mp

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started