वरिष्ठ आईपीएस अफसर थाउसेन बने बीएसएफ के ADG

भोपाल . भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के मध्यप्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी डॉ एस एल थाउसेन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अपर महानिदेशक (एडीजी) पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। Ko
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ थाउसेन की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए उन्हें बीएसएफ का अपर महानिदेशक बनाया गया है।
इस पत्र में राज्य सरकार से श्री थाउसेन को शीघ्र ही कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया गया है, जिससे वे केंद्र में नयी जिम्मेदारी को शीघ्र ही संभाल सकें।
डॉ थाउसेन वर्तमान में राज्य के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक के तौर पर पदस्थ हैं। वे केंद्र में पहले भी महत्वपूर्ण पदों पर प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं।

Published by prajapati

Mp

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started